छत्तीसगढ़राज्य

बिलासपुर। सिविल लाईन पुलिस रात्रि गश्त एवं पैदल पेट्रोलिंग पर शांतिनगर क्षेत्र में थी। इसी दौरान एक संदिग्ध व्यक्ति पुलिस को देखकर अचानक भागने लगा। पुलिस टीम ने तुरंत सतर्कता दिखाते हुए घेराबंदी की और दौड़कर आरोपी को पकड़ा, जिससे उसका भागना विफल हो गया। पूछताछ में उसका नाम संजय ध्रुव निवासी सकरी अटल आवास पाया गया।

तलाशी लेने पर उसके पास सोने-चांदी के जेवरात, नगदी नोट एवं सिक्के मिले। कड़ाई से पूछताछ करने पर उसने बताया कि उक्त सामान उसने देवेन्द्र नगर के एक सूने मकान में चोरी कर हासिल किया है। उसकी निशानदेही पर पुलिस टीम देवेन्द्र नगर पहुँचकर मकान मालिक चंद्रभान सिंह ठाकुर से संपर्क कर जाँच कराई, जिन्होंने अपने घर में चोरी होना पुष्टि की।

मकान मालिक की पुष्टि तथा आरोपी के बयान पर अपराध पंजीबद्ध कर ₹1,25,000 का पूरा चोरी गया सामान बरामद किया गया। आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर प्रस्तुत किया जा रहा है।

Related Articles

Back to top button