अमेरिका ने दी बड़े हथियार पैकेज को मंजूरी, रूस ने भी ऑफर किया स्टेल्थ फाइटर जेट

दिल्ली। भारत की रक्षा क्षमता बढ़ाने की दिशा में अमेरिका और रूस दोनों से अहम संकेत आए हैं। अमेरिका ने भारत को आधुनिक हथियारों का एक बड़ा पैकेज देने की मंजूरी दे दी है, जबकि रूस ने भारत में ही स्टेल्थ लड़ाकू विमान बनाने का प्रस्ताव रखा है।
अमेरिका की ओर से मंजूर पैकेज
अमेरिका की डिफेंस सिक्योरिटी कोऑपरेशन एजेंसी ने कांग्रेस को सूचित किया है कि भारत को 100 जैवेलिन एंटी टैंक मिसाइलें, 25 हल्के कमांड लॉन्च यूनिट और 216 एक्सकैलिबर प्रिसिजन आर्टिलरी राउंड देने पर सहमति बन गई है। इसके साथ ही संचालन, रखरखाव, सुरक्षा जांच और सैनिकों के प्रशिक्षण से जुड़े सपोर्ट पैकेज भी शामिल हैं।
एजेंसी ने कहा कि यह सौदा अमेरिका भारत रणनीतिक साझेदारी को मजबूत करेगा और भारत की सीमाओं की सुरक्षा क्षमता बढ़ाएगा। उसका कहना है कि इन हथियारों से क्षेत्रीय संतुलन नहीं बदलेगा और भारत इन्हें आसानी से अपना सकेगा। इस सौदे में अभी ऑफसेट व्यवस्था शामिल नहीं है, जरूरत पड़ने पर यह भारत और निर्माता कंपनियों के बीच तय होगी।




