छत्तीसगढ़राज्य

ग्रामीण व वनकर्मी की बाईक को भालू ने किया क्षतिग्रस्त

कोंडागांव। जिले के वन परिक्षेत्र मर्दापाल के मलनार-नाहकानार-चेमा गांव के जंगल में वन्य प्राणी भालू के उत्पात से ग्रामीण और वनकर्मी दहशत में हैं। यह भालू अचानक जंगल मार्ग पर आ धमका और ग्रामीणों समेत वन विभाग की टीम के वाहनों पर हमला कर उन्हें क्षतिग्रस्त कर दिया। मिली जानकारी के अनुसार, जब ग्रामीण और वनकर्मी नियमित निरीक्षण के लिए जंगल की ओर जा रहे थे, तभी रास्ते में भालू उनपर झपट पड़ा। हालांकि सभी लोग किसी तरह जान बचाकर भागने में सफल रहे, परंतु भालू ने उनके वाहनों को बुरी तरह नुकसान पहुंचाया। घटना के वीडियो में भालू गाडिय़ों पर झपटते और उग्र रूप में घूमते हुए दिख रहा है।

Related Articles

Back to top button