छत्तीसगढ़राज्य

दुर्ग एवं पटना के मध्य दिवाली स्पेशल ट्रेन की सुविधा, मिलेगा कन्फर्म बर्थ

रायपुर। दिवाली के अवसर पर दुर्ग एवं पटना के मध्य रेल यात्रियो की सुविधा को ध्यान में रखते हुए रेलवे प्रशासन के द्वारा दो फेरे के लिए दिवाली स्पेशल गाड़ी 08795/ 08796 दुर्ग-पटना-दुर्ग के मध्य एक फेरे के लिये चलाई जायेगी । यह गाड़ी गोंदिया से 08795 नंम्बर के साथ दिनांक 19 अक्टूबर, 2025 को तथा पटना से 08796 नम्बर के साथ दिनांक 20 अक्टूबर, 2025 को चलेगी ।
इस स्पेशल ट्रेन में 2 एसएलआर, 05 सामान्य, 08 स्लीपर, 02 एसी थ्री, 01 एसी टू सहित कुल 18 कोच रहेगी ।
इस गाड़ी की विस्तृत समय-सारणी निम्नानुसार है –????????

Related Articles

Back to top button