
दिल्ली से सटे गुरुग्राम के डीएलएफ फेज-1 इलाके में 22 वर्षीय एयर होस्टेस सिमरन डडवाल की संदिग्ध मौत से हड़कंप मच गया है। सिमरन मूल रूप से पंजाब के मोहाली की रहने वाली थीं और पिछले दो वर्षों से एयर इंडिया में केबिन क्रू के रूप में कार्यरत थीं। इससे पहले वे विस्तारा एयरलाइंस में भी सेवाएं दे चुकी थीं।
जानकारी के मुताबिक, शनिवार रात सिमरन अपनी एक दोस्त के फ्लैट पर पहुंचीं, जहां दोस्तों के साथ पार्टी चल रही थी। इसी दौरान अचानक उनकी तबीयत बिगड़ गई। घबराए दोस्तों ने उन्हें तुरंत नजदीकी अस्पताल पहुंचाया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। पुलिस का कहना है कि मौत के कारणों का पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही चल पाएगा। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है और सिमरन के दोस्तों से पूछताछ की जा रही है।




